Recents in Beach


Cricket World Cup 2019 : धोनी के Run Out होते ही फैन को लगा सदमा, मैच देखते -देखते मौत

Cricket World Cup 2019 :  धोनी के run out ही फैन को लगा सदमा, मैच देखते -देखते क्रिकेट प्रेमी की मौत 





क्रिकेट के खेल में अक्सर  ऐसे सांस थाम देने वाले मुकाबले होते रहे है , लेकिन अगर असल जिंदगी में क्रिकेट के इसी रोमांच के चलते किसी की सांसें ही थम जाए तो सोचने में ही कितना दुख होता है । एक ऐसा ही वाकया अभी सामने आया है , 2019 क्रिकेट विश्व कप से टीम इंडिया के बाहर होते ही एक क्रिकेट फैन को इतना बड़ा सदमा लगा कि उसकी मौत हो गई। 







2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया की हार की वजह से जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला था । जब मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहले सेमीफाइनल का रोमांच अपने चरम पर था तभी अंतिम समय में भारत को जीतने के लिए 11 गेंदों में भारत को 25 रन चाहिए थे , 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने की फिराक में धोनी रन आउट हो गए। और उसी वक्त कोलकाता के साइकल दुकानदार श्रीकांत मैती अपनी दुकान में बैठे मोबाइल पर मैच देख रहे थे।



 मार्टिन गप्टिल के इस  थ्रो ने न सिर्फ टीम इंडिया के करोड़ों फैंस को निराश करा बल्कि कोलकाता के रहने वाले श्रीकांत मैती को ऐसा सदमा दिया, जिसे वह सहन नहीं कर सके और धोनी के आउट होने के तुरंत बाद दुकान के अंदर ही उनकी सांसें थम गईं । 




श्रीकांत मैती के आस पास और भी दुकाने थी और उन लोगो  की माने तो तेज आवाज सुनने पर लोग दुकान में मदद के लिए पहुंचे, जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा देख, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । 



Recommended 







Post a Comment

2 Comments

  1. nirasha to sabhi ke haath lagi lekin ye cheej to kuch jyada hi galat ho gayi

    ReplyDelete
  2. बहुत ही दुखद समाचार है ये तो

    ReplyDelete

Thank you